Wednesday, February 19, 2020

जापानी शिप पर 2 लोगों की मौत, 7 भारतीयों में संक्रमण की पुष्टि; चीन में गुरुवार को 1 महीने में सबसे कम 628 नए मामले दर्ज

https://ift.tt/3bTLyDO

बीजिंग. चीन में फंसे भारतीयों को लेने के लिए गुरुवार को वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान वुहान जाएगा। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस विमान में कोरोनावायस संक्रमितों के लिए दवाइयां और मेडिकल उपकरण भी होंगे।उधर, चीन में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में भारी गिरवाट देखी गई। बुधवार को केवल 349 नए मामले सामने आए हैं। जबकि मंगलवार को 1693 मामलों की पुष्टि हुई थी। वहीं, अब तक चीन में 2112 लोगों की मौत हो चुकी है।

जापान के योकोहामा पोर्ट पर फंसे शिप में सात भारतीयों में कोरोनावायरस से संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। सभी को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। जहाज पर 138 भारतीय हैं। इनमें 132 क्रू और 6 यात्री हैं। उधर, चीन में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में भारी गिरावट देखी गई। बुधवार को केवल 349 नए मामले सामने आए हैं। जबकि मंगलवार को 1693 मामलों की पुष्टि हुई थी। वहीं, अब तक चीन में 2112 लोगों की मौत हो चुकी है।

चीन में अब तक 74185 मामले सामने आए

चीन के अधिकारियों के मुताबिक, वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत में एक दिन में 108 लोगों की मौत हुई है। केवल हुबेई में अब तक 2029 लोगों की मौत हुई है। वहीं, अब तक 62,031 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। दक्षिण चीन मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, चीन में अब तक 74185 मामले सामने आए हैं। चीन के बाहर 8 लोगों की मौत दर्ज की गई है।कोरोनावायरस का पहला मामला वुहान में दिसंबर में सामने आया था। अब तक 30 से ज्यादा देश इसकी चपेट में आ चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जापान के योकोहामा पोर्ट पर फंसे यात्री।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ua3Orw
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Definition List

Unordered List

Support