
काेराेना के चलते दुनियाभर मेंलाॅकडाउन है। स्कूल, काॅलेज, उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं। ऐसे में दुनिया की शीर्ष हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने बड़ा कदम उठाया है। यूनिवर्सिटी ने दुनियाभर के विद्यार्थियाें के लिए 67 ऑनलाइन काेर्स फ्री कर दिए हैं। विद्यार्थी घर बैठे इन काेर्स में दाखिला ले सकते हैं और इनमें विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं। इन विभिन्न काेर्सों की अवधि एक से 12 हफ्ते है। इनमें से कई काेर्स ऐसे हैं, जिनकी आम दिनाें में फीस 2000 से ढाई लाख रुपए तक हाेती है।
ये हैं विषय, विशेष योग्यता जरूरी नहीं
हार्वर्ड के इन काेर्स के लिए किसी विशेष याेग्यता का काेई पैमाना नहीं रखा गया है। आपको बस अपना पसंदीदा या विशेषज्ञता वाला विषय चुनना है।
ये विषय हैं: प्रोग्रामिंग, मानविकी, सोशल साइंस, डेटा साइंस, कंप्यूटर विज्ञान, आर्ट एंड डिजाइन, एजुकेशनल एंड टीचिंग, हेल्थ एंड मेडिसिन, गणित, विज्ञान और बिजनेस।
कई काेर्स राेजमर्रा के जीवन से जुड़े
- मेकेनिकल वेंटिलेशन फाॅर काेविड-19
- एंटरप्रैन्याेरशिप इन इमर्जिंग इकाॅनोमी
- हिंदुइज्म थ्रू इट्स स्क्रिप्चर्स
- बैक पेन:फाइंडिंग साॅल्यूशनंस फाॅर याेर एिकंग बैक
- कंट्राेलिंग याेर ब्लड प्रेशर
- शेक्सपीयर्स मर्चेंट ऑफवेनिस : शीलाॅक
- शेक्सपीयर्स हेमलेट : द घाेस्ट
- ऑर्किटेक्चरल इमेजिनेशन
- इम्प्रूविंग ग्लोबल हेल्थ
ऐसे ले सकते हैं दाखिला
- आधिकारिक वेबसाइट online-learning.harvard.edu/ पर जाएं। पसंद का काेर्स चुनें। हर काेर्स के साथ संक्षिप्त विवरण, अवधि और शुरू होने की तारीख दी गई है।
- फॉर्म भरें। इसमें नाम, ईमेल आईडी, देश का नाम, यूजरनेम, पासवर्ड भरकर अकाउंट बनाना हाेगा।
- ईमेल पर आई लिंक काे एक्टिवेट करें। काेर्स से जुड़ी सामग्री और वीडियाे लाॅगइन पर आने लगेंगे ।
- आप काेर्स की विस्तृत जानकारी पा सकते हैं। टेक्स्ट और वीडियाे कंटेंट दाेनाें हैं। प्राेफेसर से डिस्कशन कर सकते हैं।
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दुनिया की शीर्ष: अमेरिका स्थित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी उच्च शिक्षण संस्थानों में विश्व में अग्रणी है। यहां पढ़ाई का सपना दुनिया के लाखों स्टूडेंट देखते हैं। यहां पढ़े कई छात्र अमेरिकी राष्ट्रपति बन चुके हैं। हर साल 4500 कोर्स में 21,000 से ज्यादा स्टूडेंट प्रवेश लेते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VrlTuQ
0 comments:
Post a Comment