नई दिल्ली/रोम. चीन की तुलना में अन्य देशों में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इटली के लोम्बार्डी क्षेत्र में लगभग 85 भारतीय छात्रों को हफ्ते भर के लिए क्वारैंटाइन (अलग-थलग)कर दिया गया है। कुछ छात्रों ने वापस भारत जाने के लिए फ्लाइट बुकिंग की थी, लेकिन कोरोनावायरस के खतरे की वजह से हर दिन फ्लाइट रद्द किए जा रहे हैं।इटली में अब तक 34 लोगों की जान जा चुकी है और1694 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, दुनियाभर में मौंतों का आंकड़ा चीन हजार के पार हो गया है, जबकि 88,385 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
‘हमें डर है कि इटली में भी स्थिति भी खराब हो सकती है’
लोम्बार्डी में पाविया के इंजीनियरिंग विभाग के एक नन-टीचिंग फैकल्टीमें संक्रमण के बाद से छात्रों में दहशत बढ़ गया है। लगभग 15 अन्य स्टाफ को अलग-थलग कर दिया गया है। बेंगलुरु की एक छात्रा अंकिता केएस ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, ‘‘हम में से आधे छात्रों ने टिकट बुक कराया था, लेकिन फ्लाट्स हर दिन कैंसिल किए जा रहेहैं। नए टिकट काफी महंगे हो गए हैं। यहां किराने की दुकानों में तेजी से स्टॉक खत्म हो रहे हैं। हमें डर है कि स्थिति और खराब हो सकती है, इसलिए, भारत सरकार से अपील है कि वह हमें निकालने के लिए कदम उठाए।’’
जानकारी के मुताबिक, पाविया में फंसे 85 भारतीय छात्रों में 25 तेलंगाना, 20 कर्नाटक, 15 तमिलनाडु, चार केरल, दो दिल्ली और राजस्थान, गुरगांव और देहरादून से 1-1 हैं। लगभग 65 यहां इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करते हैं।
‘भारत पहुंचने के बाद भी लोगों को अलग-थलग रखा जा रहा’
इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन के छात्र पुरुषोत्तम कुमार मधु 10 मार्च को भारत के लिए उड़ान भरने वाले हैं, लेकिन इस बात को लेकर संशय है कि फ्लाइट संचालित होगी या नहीं। पुरिषोत्तम ने कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि खाड़ी देशों से जाने वाली ज्यादतर उड़ानें रद्द की जा रही हैं। वहीं, भारतीय हवाईअड्डों पर पहुंचने के बाद वहां भी 10-15 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया जाना भी चिंता का विषय है।’’
चीन में एक दिन में 42 लोगों की मौत
चीन के बाहर सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले दक्षिण कोरिया में सामने आए हैं। यहां 3,736 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 17 लोगों की मौत हो गई है। चीन में एक दिन में 42 लोगमारे गए हैं। मौतों का अंकड़ा अब 2912 हो गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vuDWYa
0 comments:
Post a Comment